नई दिल्ली
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 शवों को दिल्ली लाया गया है। सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए से दिल्ली लाया गया है। यहां सभी जवानों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पालम तकनीकी क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को कुछ देर में श्रद्धांजलि दी जाएगी। एयरपोर्ट पर रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचेंगे।