माता सावित्री बाई फूले ने जगाई थी दबे, कुचले शोषित व पिछडे समाज के लोगों में शिक्षा की क्रांतिः कल्पना सैनी

हरिद्वार:  भेल अन्य पिछडा वर्ग कर्मचारी एसोसियेशन द्वारा  सामुदायिक केंद्र सेक्टर.4 में  माता सावित्री बाई फूले की जयंती विवेक कुमार, महाप्रबंधक एवं सरंक्षक की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई।

Uttarakhand

समारोह के मुख्य अतिथि अन्य पिछडा वर्ग आयोग, उतरांचल की अध्यक्षा डाए. कल्पना सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फूले के संघर्षशील जीवन व उनके समाजसुधार के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फूले ने दबे.कुचले शोषित व पिछडे समाज के लोगो में शिक्षा की क्रांति जगाई थी, जिन परिस्थितयों में सावित्री बाई फूले ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना की, वह सभी के लिए  प्रेरणादायक है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि परम्पराओं के नाम पर कूडा.करकट ढोने वाले घोर जातिवादी व पाखण्डी भारतीय समाज में सुधार व शिक्षा के लिए फूले दम्पति ने बहुत सारे अत्याचार व अपमान को सहन किया लेकिन हार नही मानीद्य रास्ते में अपने ऊपर फेंके गये गोबर.कीचड की परवाह किये बगेर माता सावित्री बाई फूले ने निरंतर शिक्षण व समाज सुधार का कार्य आजीवन जारी रखा

Uttarakhand

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवेक कुमार ने कहा कि माता सावित्री बाई फूले के शिक्षा के प्रति किये गये संघर्षो से प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा को आगे बढाना चाहिए तथा गरीब बच्चो की शिक्षा दिलाने में मदद करनी चाहिए !

Uttarakhand

समारोह में उपस्थित सर्व श्री सुभाष सैनीए सियाशरण यादवए नेत्रपालए घनशयाम यादवए सचिन सोनीए धर्मेंद्र लोधीए आशिष सैनीए कमलेशवर पालए गुरूदत धीमानए संतोषए राजीव प्रजापतिए अमित जांगडए इंद्र सैनीए वी पी सिंह सैनीए आदि ने अतिथियों का स्वागत किय द्य कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव सोनी द्वारा किया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *