उद्घाटन समारोह का जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय इत्यादि प्रमुख स्थानों पर एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से होगा सजीव प्रसारण
प्रधानमंत्री कल 28 जनवरी को सायं 06:00 बजे किया जाएगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन
नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय इत्यादि प्रमुख स्थानों पर एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से सजीव प्रसारण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि आम जनता को इन राष्ट्रीय क्षणों से जुड़ने का अवसर मिल सकें और सामुदायिक भावना और राष्ट्रीय गर्व को भी बढ़ावा मिल सके। साथ ही लाइव प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा कार्मिकों सहित प्रतिभाग करते हुए प्रसारण कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा गया है