महापुरुषों का संकल्प साकार हुआ: ललित मल्होत्रा

Uttarakhand

हिम शिखर ब्यूरो

हरिद्वार: हरिद्वार स्थित ‘अमर मुनि धाम’ के उद्घाटन को मैं व्यक्तिगत रूप से ‘स्वामी रामतीर्थ मिशन’ के महापुरुषों के सत्संकल्प की पूर्ति के रूप में देखता हूं। स्वामी रामतीर्थ मिशन के रामप्रेमियों को हरिद्वार जैसे पावन तीर्थ स्थल में सुविधापूर्ण स्थान मिले, अक्सर यह बात महापुरुष सोचा करते थे। अब 4 अप्रैल को वह संकल्प साकार रूप लेने जा रहा है।

ऐसा सोचकर, महापुरुषों का पुण्य स्मरण कर खुशी में आंखें नम हो जाती हैं। यह भी समस्त रामप्रेमियों की शुभकामनाओं और प्रेम का ही परिणाम है, जो विश्व की विभूति, सनातन संस्कृति की ध्वजा को समूचे विश्व में फहराने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्रीमान डाॅ. मोहनराव मधुकरराव भागवत के कर-कमलों से स्वामी रामतीर्थ मिशन, देहरादून की हरिद्वार शाखा का उद्घाटन होगा।

Uttarakhand

यह समारोह मिशन के सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक प्रकल्पों को व्यापक दिशा देने में महत्वपूर्ण चरण सिद्ध होगा, ऐसा हम सभी का विश्वास है।

Uttarakhand

यह उद्गार थे स्वामी रामतीर्थ मिशन, देहरादून के वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. श्री ललित कुमार मल्होत्रा के, जो उन्होंने मिशन की हरिद्वार में हुई विशेष बैठक में व्यक्त किए।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *