हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है. रूसी हमले में अब तक यूक्रेन के 137 लोग मारे गए हैं कई घायल हुए हैं. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों की बात करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की कह रहे हैं कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है.
भावुक वीडियो संदेश में जेलेंस्की कह रहे हैं, ‘हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है. मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है.’
देखिए वीडियो-
In a late-night address to his nation on Thursday, Ukraine's President said, "the enemy has marked me as target No. 1." https://t.co/UVbAPC9IMU pic.twitter.com/zdY9XFyCH9
— CBS News (@CBSNews) February 25, 2022