देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में गृह और उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों के साथ e-FIR सम्बन्धी बैठक की। जल्द ही प्रदेशवासियों को e-FIR की सुविधा मिलेगी, जिससे घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में FIR दर्ज कराई जा सकेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि e-FIR से आम जन को बहुत सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है, झूठी FIR को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाएँ। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, एडीजी श्री वी मुरूगेशन, आईजी श्रीमती बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।