ऋषिकेश
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड में हैं। वह यहां पर गुड बाय फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी अमिताभ बच्चन शनिवार की सुबह स्वर्गाश्रम पहुंचे। बिग बी के ऊपर गंगा तट पर कुछ सीन फिल्माए गए। सदी के महानायक के यहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक वहां पहुंच गए। हालांकि, पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया।
बीते शुक्रवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा पहुंच गए थे। शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे अमिताभ बच्चन के साथ टीम के सदस्य राम झूला पुल से होते हुए शूटिंग साइट तक पहुंचे। स्वर्गाश्रम घाट परिसर पर बिग बी अमिताभ बच्चन की आने वाले फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए सेट सजाया गया। सुबह के वक्त यहां भीड़ नहीं होती है। जिस कारण फिल्म के महत्व को सीन इस दौरान फिल्माए गए। दिन चढ़ते ही अमिताभ बच्चन के आने की खबर आसपास क्षेत्र में जब फैली तो बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां पहुंचने लगे। बाहर से आने वाले लोग की भीड़ से बचने के लिए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स लगाया गया। गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के ऊपर सीन फिल्माए गए।
घाट परिसर पर हवन कुंड बनाया गया। वेद पुराण आदि प्राचीन ग्रंथ लेकर पंडित चहल कदमी करते नजर आए। सह अभिनेता सुनील ग्रोवर संन्यासी की वेशभूषा में दिखायी दिए। जबकि अमिताभ बच्चन सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए थे। लाइट, एक्शन, कैमरा के बीच यहां गुडबाय फिल्म के दृश्य फिल्माए गए। फिल्म सेट पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। स्थानीय पुलिस के साथ फिल्म यूनिट के सुरक्षा गार्ड मुस्तैद रहे। फिल्म यूनिट के सदस्यों को छोड़कर घाट पर अन्य लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। इससे पहले मुनिकीरेती से स्वर्गाश्रम जाने के लिए गंगा को पार करने के लिए अमिताभ बच्चन ने रामझूला पुल पर जाने की बजाय मोटर बोट में सवार होकर गंगा पार की।
रामझूला पुल देख पुरानी याद ताजा हुईं
शनिवार सुबह मुनिकीरेती क्षेत्र में शत्रुघ्न घाट से मोटर बोट में बैठकर स्वर्गाश्रम की ओर जाते समय सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सामने रामझूला पुल देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। 44 वर्ष पूर्व 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध के सिलसिले में अमिताभ बच्चन, अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे।