चंबा।
जल कलश यात्रा के साथ बागेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण की कथा शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
नगर के बागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कथा के पहले दिन कथावाचक डा. दुर्गेशाचार्य महाराज ने कहा कि शिव भक्ति करने से सुख व संतान की प्राप्ति होती है। अगर कोई पापी भी श्री शिवपुराण की कथा का अमृत पान करता है या शिव भक्ति करता है तो वह मनुष्य आने जाने के चक्कर से छूट जाता है और उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि शिव से ई को हटाया जाए तो शव रह जाता है, बिना शिव भक्ति से मनुष्य शव के समान है। अत: शिव भक्ति करें।
उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक दिन ईश्वर की भक्ति करना चाहिए। रोज यह सोचना चाहिए कि हम इस जगत में क्यों आए हैं। क्या हम अपने कर्तव्य को पूरी तरह से निभा रहे हैं। इंसान अपनी आदतों से सफल और असफल होता है, यानि जब व्यक्ति में अच्छी आदतें होती हैं तो व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है। वहीं जब व्यक्ति गलत आदतों से घिर जाता है तो हानि उठाता है। गलत आदतों के कारण ही व्यक्ति को अपयश प्राप्त होता है इसलिए गलत आदतों से व्यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए। भगवान शिव की महापुराण को ध्यान से सुनकर अमल में लाना चाहिए। जिससे हमारे मानव जीवन को सार्थक बनाया जा सके।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राधाकृष्ण कोठारी, सुनील गोपाल कोठारी, कृृष्णा कोठारी, ईश्वरी दत्त कोठारी, कीर्ति दत्त कोठारी, बृज लाल कोठारी आदि शामिल थे।