Republic Day 2022 :राजपथ पर देवभूमि उत्तराखंड की झांकी आएगी नजर, बदरीनाथ मंदिर, टिहरी डैम और डोबरा चांठी पुल की भव्यता की दिखेगी झलक

देहरादून

Uttarakhand

आगामी 26 जनवरी को इस साल देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर दिल्ली के राजपथ पर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस साल दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली भव्य परेड में एक बार फिर आप देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी का दीदार कर सकेंगे। इस झांकी में बदरीनाथ मंदिर, विश्वप्रसिद्ध टिहरी डैम, हेमकुंड साहिब, ऐतिहासिक डोबरा चांठी पुल की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा। केंद्र सरकार सभी राज्यों से आए झांकियों के माडल को देखने के बाद कुछ राज्यों की झांकी को मंजूरी प्रदान करती है। 2021 में उत्तराखंड की झांकी केदारखंड के माडल को स्वीकृति मिली थी। 12 राज्यों में से हमारी देवभूमि की झांकी का चयन होना, समस्त प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है।

ट्वीट कर यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है।

Uttarakhand

 

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *