बिड़ला कैंपस श्रीनगर बना महिला बास्केटबाल चैंपियन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें बिड़ला कैंपस श्रीनगर की टीम ने जीत हासिल की।

स्वामी रामतीर्थ परिसर खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह ने फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के छात्र-छात्राओं से परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छा मैच खेलकर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही।

खेल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा आयोजक सचिव डॉ केसी पेटवाल ने बताया कि एक दिवसीय महिला अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला मैच आईटीएम कॉलेज देहरादून और एमकेपी कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें एमकेपी कॉलेज 32-5 से विजेता रही तथा दूसरा मुकाबला बिरला कैंपस श्रीनगर व आई टी एम के मध्य खेला गया जिसमें बिरला कैंपस श्रीनगर में 40-21 से मैच अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज व एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज 54-40 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बिड़ला कैंपस श्रीनगर के मध्य खेला गया, जिसमें बिरला कैंपस श्रीनगर ने डीएवी पीजी कॉलेज को हराकर अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियनशिप अपने नाम किया।

विजेता और उपविजेता टीम को परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई, पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला, प्रोफेसर डी एस कैतुरा, ऑब्जर्वर राकेश भूषण गोदियाल, विश्वविद्यालय के इंजीनियर महेश डोभाल तथा निर्णय मंडल के सभी सदस्यों द्वारा कॉपी और प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई ने खेल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा आयोजक सचिव डॉ केसी पेटवाल को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जब भी गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम अब आगे खेलने जाएगी तब विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर खेल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा आयोजक सचिव डॉ केसी पेटवाल, डॉक्टर शंकरलाल डॉक्टर प्रेम बहादुर सिंह डॉक्टर, निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज नेगी, संजय चौधरी वीर विक्रम सिंह चौहान, दीपक रावत, खेल सहायक भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी,  पुस्तकालयअध्यक्ष हसराज बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *