श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर जल्द आएगा अस्तित्व में, शासन को भेजा प्रस्ताव

चंबा टिहरी।

Uttarakhand

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। विवि के कुलपति ने शासन को राजकीय महाविद्यालय में तीसरा कैंपस बनाए जाने का प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही परिसर बनने से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मैदान की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की पिछले दिनों कुलपति डाॅ पी.पी. ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न पांचवीं कार्य परिषद की बैठक में टिहरी जनपद और हरिद्वार जनपद में एक-एक महाविद्यालय को परिसर बनाने के लिए कार्य परिषद ने अनुमोदन किया था। उसके बाद सितंबर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय महाविद्यालय नैखरी को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा की थी। बताते चलें कि श्रीदेव सुमन विवि से अभी तक 168 कालेज संबद्ध हैं, जिनमें से 114 निजी कालेज और 54 राजकीय महाविद्यालय हैं।

इन कालेजों में एक लाख से अधिक छात्र हैं। जिस पर विवि के कुलपति डाॅ पी.पी. ध्यानी ने शासन को राजकीय महाविद्यालय नैखरी को परिसर बनाए जाने की संस्तुति देकर प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में बताया गया है कि नैखरी महाविद्यालय श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाए जाने की सभी अर्हताएं पूरी करता है।

कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नैखरी को श्रीदेव सुमन विवि का परिसर बनाए जाने की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। ऐसे में अब महाविद्यालय का प्रशासनिक नियंत्रण विश्वविद्यालय को मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *