देहरादून।
स्वामी रामतीर्थ मिशन में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 14 दिसंबर को गीता जयंती, 15 को एक दिवसीय साधना शिविर और 16 को स्वामी रामतीर्थ मिशन के संस्थापक स्वामी हरिओम् जी महाराज तथा तृतीय परमाध्यक्ष डाॅ. किशोर दास स्वामी जी महाराज का स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
स्वामी रामतीर्थ मिशन में 14 को श्रीमद्भगवद्गीता के माहात्म्य और उसकी व्यावहारिकता पर चर्चा की जाएगी। विदित हो कि मिशन की ओर से डेढ़ वर्ष से भी ज्यादा समय से श्रीमद्भगवद्गीता का आन लाइन स्वाध्याय सप्ताह में पांच दिन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आए हुए गीताप्रेमी जहां अपने अनुभवों को साझा करेंगे, वहीं कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं और शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य वक्ता रहेंगे चिन्मय मिशन देहरादून के श्री ब्रह्मचारी प्रवर चैतन्य जी तथा मिशन द्वारा चलाए जा रहे इस गीता स्वाध्याय प्रकल्प के वक्ता आचार्य काका हरिओम् जी।
15 को एक दिवसीय साधना शिविर में सनातन धर्म के उन पक्षों पर प्रमुख रूप से विचार किया जाएगा, जिन्हें लेकर धार्मिक जगत आमतौर पर दिग्भ्रमित है, जैसे कि सगुण और निर्गुण उपासना। किन प्रमुख देवताओं की प्रत्येक सनातन धर्मी को नित्य उपासना करनी चाहिए, तथा क्यों? स्वामी राम के द्वारा प्रतिपादित उपासना पद्धति, जिसमें प्रणव नाद को प्रमुख महत्व दिया गया है, के भी व्यावहारिक पक्षों पर क्रियात्मक रूप से प्रकाश डाला जाएगा, पंचदेवोपासना का विवेचन डाॅ शिवचंद्र दास महाराज द्वारा किया जाएगा जबकि अन्य विषयों पर प्रश्नोत्तरपरक विवेचन आचार्य काका हरिओम् जी करेंगे। इस शिविर में सिद्धांत पक्ष की अपेक्षा जिसे कि हम सभी जानते हैं शंका समाधान, पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा ताकि जिन नित्य कर्मों को धार्मिक रूप से हम कर रहे हैं, उनके आध्यात्मिक रहस्यों का भी ज्ञान हो सके। अर्थात् क्या, क्यों और कैसे इन सभी पक्षों को सामने रखकर संवाद के रूप में चर्चा होगी।
16 दिसंबर को स्वामी रामतीर्थ मिशन के संस्थापक स्वामी हरिओम् जी महाराज तथा मिशन के तृतीय परमाध्यक्ष डाॅ किशोर दास स्वामी जी महाराज का स्मृति दिवस संपन्न होगा। इसमें उपस्थित वक्ता अपनी श्रद्धांजलि इन महापुरुषों के प्रति समर्पित करेंगे।
स्वामी रामतीर्थ मिशन के अध्यक्ष डा. ललित जी मल्होत्रा ने इस कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए रामप्रेमियों से अपेक्षा की है कि वे स्वामी राम के व्यावहारिक वेदांत को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प को लेकर सक्रिय योगदान दें। क्योंकि कोई भी महत्वपूर्ण कार्य सभी की शुभकामनाओं से ही साकार होता है। इस कार्यक्रम में जो भी भाग लेना चाहता है, वह सादर आमंत्रित है। भोजन निवास की व्यवस्था मिशन की ओर से निःशुल्क की जाएगी। विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं-9350898015