नई टिहरी।
चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी में भारी-भरकम बोल्डर की चपेट में आने से बिजली-पानी की क्षत्तिग्रस्त लाइनों की मरम्मत का कार्य गतिमान है। जल संस्थान ने चंबा पंपिंग लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया है। वहीं, उर्जा निगम ने आठ गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
सोमवार दोपहर को गंगोत्री-ऋषिकेश हाईवे पर पहाड़ी दरकने से भारी भरकम बोल्डर हाइवे में आ गया था। जिस कारण चंबा और रानीचौरी क्षेत्र की मेन पंपिंग लाइन ध्वस्त हो गई थी, जिससे चंबा और रानीचौरी क्षेत्र में पंपिंग ठप हो गई थी। वहीं, उर्जा निगम का एक ट्रांसफार्मर सहित एचटी और एलटी लाइन के कई विद्युत पोल भी क्षत्तिग्रस्त हो गए थे।
सोमवार को जल संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पेयजल लाइन बोल्डर के नीचे दब गई थी। जिस कारण मरम्मत शुरू नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह जल संस्थान के अधिकारी दोबारा से लाइन की मरम्मत के लिए पहुंचे। कई घंटे बाद कंपनी के ठेकेदार ने पेयजल लाइन के उपर से बोल्डर और मलबा हटाया। जिस पर संस्थान ने चंबा पेयजल पंपिंग लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया है। लेकिन रानीचौरी क्षेत्र की लाइन अभी भी बोल्डर के नीचे दबी है। जिस कारण रानीचौरी क्षेत्र में पंपिंग सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
इधर, बोल्डर की चपेट में आने से कई विद्युत पोल और एक ट्रांसफार्मर क्षत्तिग्रस्त होने के कारण 8 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। उर्जा निगम के अनुसार मंगलवार को इन गांवों की लाइन को दूसरे फीडर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। साथ ही ट्रांसफार्मर को इंस्टाल किया जा रहा है।