देहरादून
जौनसार बावर के महासू मंदिरों में मंगलवार से दो दिवसीय भव्य जागड़ा (जागरा) मेले की भव्य शुरुआत हुई। दो दिनों तक पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था, उमंग और उल्लास का माहौल बना रहेगा। इस दौरान सभी मंदिरों को भव्य और दिव्य तौर पर सजाया गया है। जौनसार बावर क्षेत्र में सबसे बड़े मेले के रूप में प्रसिद्ध राजकीय मेले जागड़े में हनोल महासू मन्दिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पंहुचे। वहीं महासू महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रही।
जागरा मेले हनोल में जागड़ा पर्व पर महासू नगरी को फूूलों से सजाते हुए भव्य दिव्य बनाया गया। पर्व के दौरान हनोल की सड़कें 2 किलो मीटर के एरिया में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाई। जागरा पर्व मेले में इस बार मन्दिर परिषद भण्डारा पण्डाल में एलसीडी स्क्रीन लगाकर मंदिर प्रांगण के नृत्य नाच गाने को लाइव दिखाया गया। हनोल पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने महासू मंदिर में माथा टेका। उन्होंने कहा मन्दिर समिति के द्वारा काफी अच्छा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए हनोल में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी।