आज एक दिसंबर है। साल 2021 के आखिरी महीने की आज से शुरुआत हो गई है। नए महीने की शुरुआत के साथ रोजमर्रा से जुड़े कई नियम भी आज से बदल रहे हैं। इस बदलाव का आपके पॉकेट पर सीधा पड़ेगा। यहां जानिए आज से बदल रहे नियमों के बारे में पूरी जानकारी।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
आज, यानी 1 दिसंबर से देशभर में कई बदलाव हुए हैं। अब हीरो की गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने गाड़ियों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा PNB ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। हम आपको आज से हुए ऐसे कई बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।
हीरो की गाड़ियां महंगी हुईं
हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने 1 दिसंबर से टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इससे हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी हो गई हैं। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है।
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल सितंबर महीने में भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। तक कंपनी ने सभी टू-व्हीलर्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 1000 रुपए से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।