राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है।’
नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों हेराल्ड मामले में ED के एक्शन को लेकर चर्चा में हैं। लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस इसका जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही। इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा की है। मोदी सरकार की इस घोषणा पर अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है और इसे जुमला बताया है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘न्यूज’ बनाने में एक्सपर्ट (विशेषज्ञ) हैं।”
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022