तीन दिवसीय कला और संगीत रंगमंच का शिविर का हुआ समापन

देहरादून: तीन दिवसीय कला और संगीत रंगमंच का शिविर का  समापन समारोह का आयोजन साल वुड्स रिसोर्ट देहरादून में किया गया 10  मार्च से शरू हुए इस शिविर में देश के विभिन्न भागो से आये 20 से भी ज्यादा कलाकारों द्वारा कैनवास पर प्रकृति के रंगों को उकेरा और अपनी भावनाओं को चित्रों के रूप में दर्शाया गया।

Uttarakhand

शिविर का आयोजन कलाकारों को प्रेरित करना और उनका उत्साह बढ़ाना था।  यहाँ पर साधो लाइव बैंड द्वारा बहुत से भजनो और गानो  द्वारा लोगो का मनोरंजन किया इसके लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया चित्रकलाकार विश्वरंजन भुनिआ  द्वारा बनारस घाट की सूंदर चित्र अपने कैनवास पर उकेरा वही दूसरे चित्रकार हरपाल सिंह चैहान ने  पहाड़ नदियों और पेड़ो की सुन्दर पैन्टिन्ग बनायीं और प्राकृतिक चित्रण के जरिए प्रकृति की सुंदरता के स्वरूप को रंगों से परिभाषित किया।

Uttarakhand
Uttarakhand

मशहूर पोट्रेट कलाकार लक्मण कुमार  ने श्री योगेश कुमार, निदेशक जेआईटीघ्मए स्किल प्राइवेट लिमिटेड और निदेशक साल वुड्स रिसॉर्ट्स, देहरादून का पोट्रेट बनाया। यहाँ आये दर्शक एवं कलाकारों ने योग और ध्यान के कई आसान भी लगाए।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *