हिमशिखर खबर ब्यूरो
मसूरी: कहावत हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। ऐसा ही एक मामला मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत में देखने को मिला है। यहां एक कलयुगी मां एक मासूम बच्ची को मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास छोड़ कर चल गई। बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची कोलूखेत चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे कपड़े में लिपटी थी। जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची जिंदा मिली। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और उसे दूध पिलाया। जिसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए दून अस्पताल ले गई।
मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे लगे दो पैराफिट के बीच में कपङों में लपेटकर अज्ञात लोग नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में छोङकर चले गए। बच्ची की लावारिस अवस्था में दिखाई देने पर लोगों ने कोल्हूखेत पुलिस चौकी को बच्ची की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोल्हूखेत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गए और बच्ची को दूध पिलाया। इसके बाद पुलिस नवजात बच्ची को लेकर दून अस्पताल पहुंचे और नवजात शिशु को डाक्टर को दिखाया। वहीं पुलिस के अनुसार बच्ची की उम्र करीब पांच से सात दिन है। दून अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही। साथ ही पुलिस के अनुसार बच्ची को रविवार की रात या सुबह ही सङक के किनारे लगे दो पैराफिट के बीच में बच्चा छोङा गया होगा। पुलिस के अनुसार बच्चा फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में है। पुलिस ने नवजात बच्ची को असुरक्षित स्थान पर छोङने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच तेज कर दी है। साथ ही बताया कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खँगाला जा रहा दोषियों पर कङी कार्यवाही की जायेगी।