डा. कमल टावरी का जन्मदिन आज, इतने साल के हो गए भाई कमलानंद, की यह अपील

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: डा कमल टावरी (भाई कमलानंद) का आज जन्मदिन है। भाई कमलानंद ने 77 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

इस दौरान भाई कमलानंद ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि मुझे कृपा करके आशीर्वाद, सहयोग और अपने अनुभव शेयर कीजिए। जीवन का जो अंतिम चरण बचा है, उसमें क्या करें और क्या न करे? भारतमाता की रक्षा के लिए फौज में रहा, फिर आईएएस में रहा, कई किताबें लिखी।

Uttarakhand
Uttarakhand

जीवन में आगे कार्य को कैसे गति दी जाए। मैं बड़ा आभारी रहूंगा यदि आप इस पर मुझे विचार, अनुभव, और सुझाव दे सकें। मुझे अपने जीवन के अगला पड़ाव के लिए सहयोग देने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *