पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज सावन की 8 गते है।
आज का पंचांग
मंगलवार, जुलाई 23, 2024
सूर्योदय: 05:38 ए एम
सूर्यास्त: 07:17 पी एम
तिथि: द्वितीया – 10:23 ए एम तक
नक्षत्र: धनिष्ठा – 08:18 पी एम तक
योग: आयुष्मान् – 02:36 पी एम तक
करण: गर – 10:23 ए एम तक
द्वितीय करण: वणिज – 08:56 पी एम तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: आषाढ़
पूर्णिमान्त महीना: श्रावण
चन्द्र राशि: मकर – 09:20 ए एम तक
सूर्य राशि: कर्क
आज का विचार
आपने कभी ये विचार किया है कि हमारा पूरा वजूद हमारी यादें के अलावा और कुछ नहीं और हम जिन्हें विचार मानते है, वे खास परिस्थितियों की वजह से जन्मे हमारे सोचने का ढंग मात्र है.!
शिव तत्व
“शिवत्व” अर्थात लोक मंगल की वह उच्च मनोदशा जिसमें स्वयं अनेक कष्टों को सहकर भी दूसरों के कष्टों को मिटाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है। स्वयं खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रावण को सोने की लंका देने वाले भगवान शिव से श्रेष्ठ इसका कोई उदाहरण नहीं हो सकता है। भगवान शिव भले ही स्वयं फकीरी में रहे पर वाणासुर और रावण जैसे अनेक भक्तों को उन्होंने अनन्त ऐश्वर्य, अनन्त राजसी ठाट – बाट प्रदान किये। अपने भक्तों की हर उस इच्छा की पूर्ति भगवान महादेव ने की जो भक्तों द्वारा उनसे याचना की गई। जिसके अंदर लोकमंगल का भाव न हो, जिसकी प्रवृत्ति में परोपकार ना हो और जिसका मन किसी की पीड़ा को देखकर ना पसीजता हो वह व्यक्ति शिव – शिव कहने मात्र से कभी भी शिव भक्त नहीं हो सकता। जो हर स्थिति में भक्तों का कल्याण करे वह “शिव” और जो कल्याण की भावना रखे वही “शिव भक्त” है।