आज का पंचांग: मैं का त्याग करो

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज भाद्रपद की 22 गते है।

आज का पंचांग

रविवार, सितम्बर 8, 2024
सूर्योदय: 06:03 ए एम
सूर्यास्त: 06:34 पी एम
तिथि: पञ्चमी – 07:58 पी एम तक
नक्षत्र: स्वाती – 03:31 पी एम तक
योग: इन्द्र – 12:05 ए एम, सितम्बर 09 तक
करण: बव – 06:50 ए एम तक
द्वितीय करण: बालव – 07:58 पी एम तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: रविवार
अमान्त महीना: भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना: भाद्रपद
चन्द्र राशि: तुला
सूर्य राशि: सिंह

 आज का भगवद् चिन्तन

मैं का त्याग करो

मनुष्य का स्वभाव ऐसा बन चुका है कि वह सुबह से शाम तक मैं-मैं करता है।इस मैं के कारण ही बहुत सारी समस्याएं जन्म लेती हैं।आश्चर्य की बात यह है कि मैं के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए मनुष्य फिर मैं को प्रस्तुत करता है। समाज में समस्त हिंसा और जीवन में अशांति के मूल में भी मैं ही है। जीवन बड़ा आनंदमय और उत्सवमय बन सकता है लेकिन मानव मन की अहमता उसमें सबसे बड़ी बाधा है।

मैं के ज्यादा आश्रय से हृदय पाषाण जैसा हो जाता है। जबकि जीवन का वास्तविक सौंदर्य तो उदारता, विनम्रता, सौम्यता, शीलता, प्रेम और संवेदना में ही खिलता है। मैं अर्थात् अहमता के पिंजड़े में कैद हो जाना और परस्पर अपनत्व रुपी आकाश की अनंतता से वंचित रह जाना।एक बात बिलकुल सत्य समझ लेना कि मैं की मुक्ति में ही तुम्हारी समस्याओं की मुक्ति भी है।

आज का विचार

अहम से ऊँचा कोई आसमान नही, किसी की बुराई करने जैसा आसान कोई काम नहीं, स्वयं को पहचानने से अधिक कोई ज्ञान नहीं, और क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *