पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज 30 गते वैशाख है।
आज का विचार
खुशियां बड़ी बड़ी उपलब्धियों में नहीं है बल्कि छोटे-छोटे पलों को जीने में है। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि जब भी जीवन में खुशियां आती है, तो दुखों का मुकुट पहन कर आती है। इसलिए जीवन में सुख और दुख दोनों ही महत्वपूर्ण है
आज का भगवद् चिंतन
स्वभाव की मधुरता
यदि किसी व्यक्ति में सुंदरता की कमी हो तो अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है पर अच्छे स्वभाव की कमी हो तो सुंदरता से उसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। चेहरे की सुंदरता तो प्रकृति पर निर्भर होती है मगर स्वभाव की सुंदरता आपकी प्रवृत्ति पर निर्भर करती है। चेहरे की सुंदरता जहाँ केवल आँखों तक उतर पाती है, वहीं स्वभाव की सुंदरता सामने वाले के हृदय तक उतर जाती है।
अच्छा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल में उतार देता है तो बुरा स्वभाव व्यक्ति को किसी के दिल से भी उतार देता है। जिसका स्वभाव मधुर है, उसका जीवन भी मधुर बन जाता है। आज आदमी इसलिए भी दुखी रहता है क्योंकि वो मकान, शहर, देश, मित्र , संबंध सब कुछ बदलता है पर अपना स्वभाव नहीं बदल पाता। इसलिए अपने स्वभाव को मृदु बनाओ ताकि आपका पूरा जीवन मधुरता से भर सके।