आज का पंचांग: 15 मई, परिवार एक मंदिर

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज ज्येष्ठ मास की 2 गते और बगलामुखी जयंती है।

आज का पंचांग

बुधवार, मई 15, 2024
सूर्योदय: 05:30
सूर्यास्त: 19:05
तिथि: अष्टमी – पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र: अश्लेशा – 15:25 तक
योग: वृद्धि – 07:42 तक
करण: विष्टि – 17:17 तक
द्वितीय करण: बव – पूर्ण रात्रि तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: बुधवार
अमान्त महीना: वैशाख
पूर्णिमान्त महीना: वैशाख
चन्द्र राशि: कर्क – 15:25 तक
सूर्य राशि: वृषभ

आज का विचार

परिवार संगीत की तरह है, जिसमें कुछ स्वर ऊँचे हैं और कुछ नीचे। लेकिन जब सब मिलते हैं, तब एक खूबसूरत संगीत बनता है, और एक खुशहाल परिवार बनता है ।

आज का भगवद् चिंतन

 परिवार एक मंदिर

मानव जीवन में संस्कारों की प्रथम पाठशाला का नाम ही परिवार है। एक आदर्श परिवार के बिना एक आदर्श जीवन का निर्माण कदापि संभव ही नहीं। परिवार ही वो मंदिर है जिसमें माता-पिता के रूप में स्वयं वो निराकार ब्रह्म, साकार रूप में विराजमान होकर रहते हैं। सच ही कहा गया है कि जिस घर में माँ-बाप हँसते हैं, उसी घर में भगवान बसते हैं।

परस्पर प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ-साथ कर्त्तव्यनिष्ठा से ही मकान, घर और घर, परिवार बन जाता है। वर्तमान परिदृश्य में अथवा आज की इस सदी में हम इकट्ठे होकर ना रह सकें कोई बात नहीं लेकिन कम से कम एक होकर रहना अवश्य सीखना होगा । परिवार के साथ रहें, संस्कार के साथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *