पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी है, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज ज्येष्ठ मास की 12 गते है। आज शनिवार का दिन है। यह शुभ दिन भगवान शनि की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो साधक इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, उनके धन और समृद्धि में वृद्धि होती है।
आज का पंचांग
शनिवार, मई 25, 2024
सूर्योदय: 05:26 ए एम
सूर्यास्त: 07:11 पी एम
तिथि: द्वितीया – 06:58 पी एम तक
नक्षत्र: ज्येष्ठा – 10:36 ए एम तक
योग: सिद्ध – 10:07 ए एम तक
करण: तैतिल – 07:14 ए एम तक
द्वितीय करण: गर – 06:58 पी एम तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: शनिवार
अमान्त महीना: वैशाख
पूर्णिमान्त महीना: ज्येष्ठ
चन्द्र राशि: वृश्चिक – 10:36 ए एम तक
सूर्य राशि: वृषभ
आज का विचार
अपने भीतर अहंकार पालकर रखोगे तो किसी और को नहीं रख पाओगे, क्योंकि अहंकार रिश्ते बनाने में सबसे बड़ी रुकावट होता है।
आज का भगवद् चिंतन
कठोर भी बनें
सठ सन बिनय कुटिल सन प्रीति।
सहज कृपन सन सुंदर नीति॥
जीवन में कठोरता का भी अपना स्थान है। कभी-कभी जहाँ विनय काम नहीं आता वहाँ कठोरता काम कर जाती है। आपकी विनम्रता से किसी का अहित हो रहा हो तो उस विनम्रता से वो कठोरता कई गुना अधिक अच्छी है जिससे किसी का हित हो जाए। जोड़ने के लिए नर्म बनो और जोड़े रखने के लिए कठोर, ये सीख हमें सीमेंट से सीखनी चाहिए।
सदा विनम्र रहो लेकिन जहाँ पर आपकी विनम्रता किसी श्रेष्ठ कार्य के साथ-साथ आपके व सामने वाले के हित में बाधक बन रही हो वहाँ पर थोड़ा कठोरता दिखाकर उस श्रेष्ठ कार्य की परिपूर्णता ही श्रेयस्कर हो जाती है। परिवार का मुखिया नर्म ना हो तो परिवार का जुड़ना कठिन है और परिवार का मुखिया सख्त ना हो तो परिवार का जुड़े रहना भी मुश्किल ही है।