पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज आषाढ़ मास की 28 गते है।
आज का पंचांग
बृहस्पतिवार, जुलाई 11, 2024
सूर्योदय: 05:31 ए एम
सूर्यास्त: 07:22 पी एम
तिथि: पञ्चमी – 10:03 ए एम तक
नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी – 01:04 पी एम तक
योग: वरीयान् – 04:09 ए एम, जुलाई 12 तक
करण: बालव – 10:03 ए एम तक
द्वितीय करण: कौलव – 11:16 पी एम तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: गुरुवार
अमान्त महीना: आषाढ़
पूर्णिमान्त महीना: आषाढ़
चन्द्र राशि: सिंह – 07:49 पी एम तक
सूर्य राशि: मिथुन
आज का विचार
जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर न होना क्योंकि जीवन मे अपनों के बिना सपनों का कोई मोल नहीं
आज का भगवद् चिन्तन
मौन की सामर्थ्य
शब्द ही पश्चाताप का कारण बनते हैं, मौन कभी पश्चाताप का कारण नहीं बनता है। जीवन में एक बात अनुभव करने जैसी है कि यदि हमारे द्वारा आवेश के क्षणों में कभी किसी को अपशब्द कहे जाते हैं तो वो अवश्य पश्चाताप का कारण बनेंगे लेकिन उन्हीं आवेश के क्षणों में यदि थोड़ा सहन करके मौन रहा जाये तो फिर निश्चित ही पश्चाताप से भी बच जाते हैं। जो सहन करना सीख जाता है, वही सोना भी बन जाता है।
परिस्थिति कितनी भी आवेशपूर्ण क्यों न हो पर इतनी सहनशीलता हमारे भीतर होनी ही चाहिए कि वाणी का संयम बना रहे।गलत को स्वीकार मत करो पर संयमित रहकर भी सामने वाले का प्रतिकार किया जा सकता है।मौन की तो सामर्थ्य ऐसी है कि जो मौन धारण करना जानता है वो बार-बार क्रोध एवं प्रायश्चित की अग्नि में जलने से भी बच जाता है।