आज का पंचांग: 5 फरवरी, शुभ-अशुभ मुहूर्त का समय

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

सुप्रभातम्,

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज सोमवार को भी प्रस्तुत कर रहा है आपके लिए पंचांग, जिसको देखकर आप बड़ी ही आसानी से पूरे दिन की प्लानिंग कर सकते हैं।

आज का विचार

ज्ञान तीन प्रकार से प्राप्त होता है, एक मनन से, दूसरा अनुसरण से, तीसरा अनुभव से। अनुभव से प्राप्त किया गया ज्ञान कड़वा और कठिन होता है।

आज का भगवद् चिन्तन

गलतियों से सीख लें

यदि आप जीवन में कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं तो उस कार्य में गलतियों की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। गलती हो जाने के डर से जीवन में नया प्रयास ही ना करने से कई गुना बेहतर है, कि नयें प्रयास को करते हुए गलती कर देना। यदि आपको लगता है कि आपने अपने जीवन में कोई गलती ही नहीं की है तो समझ जाओ कि आपने अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास भी नहीं किया है।

निसंदेह गलती भी उन्हीं से होती हैं जो अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास किया करते हैं। जीवन में गलती करना कोई बुरी बात नहीं, बस एक गलती को बार-बार दोहराना अवश्य बुरी बात है। जीवन में हमें स्वयं की गलतियों से ये सीख अवश्य लेनी चाहिए कि हम और अधिक गलती करने से कैसे बच सकें। गलतियाँ सिखाने के लिए होती हैं, डराने के लिए नहीं।

आज का पंचांग

तिथि दशमी 17:18 तक
नक्षत्र अनुराधा 07:47 तक
प्रथम करण विष्टि 17:18 तक
द्वितीय करण बावा 28:50 तक
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
योग ध्रुव 10:44 तक
सूर्योदय 07:11
सूर्यास्त 17:58
चंद्रमा वृश्चिक
राहुकाल 08:32 − 09:53
विक्रमी संवत् 2080
शक संवत 1944
मास माघ
शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:13 − 12:56

धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो।

प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो।

गौ माता की जय हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *