पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज सोम प्रदोष व्रत है।
हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। ये तिथि अगर सोमवार के दिन पड़े तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है । सोम प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है. खासतौर पर ये दिन भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित होता है और इसे करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद मिलता है। सोमवार को चंद्रमा का दिन माना जाता है और चंद्रमा मन और भावनाओं का कारक है। भगवान शिव को चंद्रशेखर भी कहा जाता है।
श्रीरामचरितमानस
सुनहु भरत भावी प्रबल बिलखि कहेउ मुनिनाथ ।हानि लाभु जीवनु मरनु जसु अपजसु बिधि हाथ ।।(अयोध्याकाण्ड, दो170)
दशरथ जी के महाप्रयाण के बाद बशिष्ठ जी ने भरत जी को बुलाया है, वेदविधि से दशरथ जी का अंतिम संस्कार आदि कर्म किया जाता है । फिर शुभ दिन विचार कर वशिष्ठ जी आते हैं , सबको बुलाते हैं , सब कथा सुनाते हैं ।पुनः वशिष्ठ जी दुखी मन से कहते हैं कि भरत ! भावी बड़ी बलवान होती है । हानि -लाभ , जीवन -मृत्यु , यश – अपयश सब बिधाता के हाथों में है । मित्रों! ऊपर छ बातें तो बिधाता के हाथ में हैं ही पर यदि हम आप अपने को भी विधाता के अधीन समझ लें तो उसकी किसी भी करनी पर हमें दुख नहीं होगा अस्तु अपने को भी विधाता को सौंप दें तथा सदा राम जी के हाथों में रहे
आज का भगवद् चिन्तन
स्वास्थ्य ही अनमोल धन
हमें एक बात सदैव स्मरण में रखनी चाहिए कि आरोग्यता ही सबसे बड़ा धन है। धन अवश्य कमाना चाहिए लेकिन केवल धनोपार्जन को ही जीवन का उद्देश्य नहीं बनाना चाहिए। धन ही जीवन नहीं है अपितु धन जीवन की आवश्यकता है। केवल रात – दिन धनोपार्जन की जीवन शैली में अब हम अपना स्वास्थ्य बेचने में लगे हैं। हम पहले पैसा कमाने के लिए सेहत बिगाड़ते हैं फिर सेहत वापस पाने के लिए पैसे को बिगाड़ते हैं। स्वास्थ्य रहने पर आप धन अवश्य कमा सकते हैं लेकिन धन रहते हुए भी स्वास्थ्य नहीं कमाया जा सकता है। धन जीवन की आवश्यकता हो सकती है उद्देश्य कदापि नहीं व धन साधन है साध्य नहीं। धन भी कमाओ लेकिन स्वास्थ्य भी अवश्य बचाओ क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे अनमोल धन है।
आज का पंचांग
सोमवार, जनवरी 27, 2025
सूर्योदय: 07:12
सूर्यास्त: 17:56
तिथि: त्रयोदशी – 20:34 तक
नक्षत्र: मूल – 09:02 तक
योग: हर्षण – 01:57, जनवरी 28 तक
करण: गर – 08:49 तक
द्वितीय करण: वणिज – 20:34 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: सोमवार
अमान्त महीना: पौष
पूर्णिमान्त महीना: माघ
चन्द्र राशि: धनु
सूर्य राशि: मकर
प्रविष्टे/गते: 14