आज का पंचांग : आश्रय का बल

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर रोहिणी नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:10 − 12:53 मिनट है। राहुकाल 11:10 − 12:31मिनट तक है। चंद्रमा वृषभ राशि में संचरण करेंगे। आज दशमी तिथि रात्रि 09 बजकर 27 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ होगा।

आज का भगवद् चिंतन


आश्रय का बल

Uttarakhand

हम कितने ही बलवान, सामर्थ्यवान एवं संपत्तिवान ही क्यों न हों लेकिन विपत्ति काल में उस प्रभु के सिवा कोई हमारा सहायक, कोई हमें अभय प्रदान करने वाला नहीं हो सकता है। हमारे समझने और स्वीकार करने भर की देर है, बाकी सच्चाई तो यही है कि उन प्रभु के सिवा अपना हित साधन करने वाला एवं अभय प्रदान करने वाला दूसरा कोई हो ही नहीं सकता है।

जब बुद्धि में भय व्याप्त हो जाए तो प्रभु के शरणागत हो जाना ही उससे निवृत्ति का एक मात्र उपाय है। भय कुछ खोने का हो, भय शत्रु का हो अथवा तो भय प्राणों का ही क्यों न हो प्रत्येक स्थिति में प्रभु की शरण ही हमें भय से मुक्त कराकर अभय प्रदान करती है। जहाँ जीव के स्वयं का अथवा सबका बल क्षीण हो जाता है, वहाँ से आगे प्रभु द्वारा सभी प्रकार से अपने शरणागत को संभाल लिया जाता है।

आज का विचार

Uttarakhand

जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं,जो वादे तो नहीं करते, लेकिन, निभा बहुत कुछ जाते है, अक्सर रिश्ते वही लाजवाब होते हैं, जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं.!

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *