पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।
आज का विचार
व्यक्ति के व्यक्तित्व को दो शब्द परिभाषित करते है, धैर्य और व्यवहार। जिसकी प्रेरणा से आपका चरित्र बदल जाय, वही आपका श्रेष्ठ गुरु है
आज का भगवद् चिन्तन
सेवा का संकल्प लें
अच्छे विचारों का आचरण में उतरना भी अति आवश्यक है क्योंकि श्रेष्ठ आचरण ही व्यक्ति को महान बनाता है। विचारात्मक प्रवृत्ति रचनात्मक अवश्य होनी चाहिए। शुभ एवं श्रेष्ठ कार्य केवल विचारों तक ही सिमट कर नहीं रह जाने चाहिए अपितु कार्य रूप में भी परिणित होने चाहिए। जिस दिन शुभ विचार सृजन का रूप ले लेता है उस दिन परमात्मा का आशीर्वाद भी स्वतः प्राप्त हो जाता है।
जीवन में कुछ ऐसे भी संकल्प लें कि जीवन सदाचारी बनकर समाज की उन्नति में सहयोगी बन सके। समाज ने हमें बहुत कुछ दिया अब हमारा संकल्प भी समाज को कुछ देने का होना चाहिए। केवल लेने के लिए नहीं अपितु समाज को देने के लिए जीने की भावना भी साधना है। इस बात का भी सदैव स्मरण रखना चाहिए कि जीवन अस्थायी है इसलिए सर्व हित में जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग किया जाये।
दिल्ली, भारत
सोमवार, दिसम्बर 9, 2024
सूर्योदय: 07:03
सूर्यास्त: 17:25
तिथि: अष्टमी – 08:02 तक
क्षय तिथि: नवमी – 06:01, दिसम्बर 10 तक
नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद – 14:56 तक
योग: सिद्धि – 01:06, दिसम्बर 10 तक
करण: बव – 08:02 तक
द्वितीय करण: बालव – 19:04 तक
क्षय करण: कौलव – 06:01, दिसम्बर 10 तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: सोमवार
अमान्त महीना: मार्गशीर्ष
पूर्णिमान्त महीना: मार्गशीर्ष
चन्द्र राशि: कुम्भ – 09:14 तक
सूर्य राशि: वृश्चिक