पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज सावन की 9 गते और गजानन संकष्टी चतुर्थी है।
आज का पंचांग
बुधवार, जुलाई 24, 2024
सूर्योदय: 05:38 ए एम
सूर्यास्त: 07:17 पी एम
तिथि: तृतीया – 07:30 ए एम तक
क्षय तिथि: चतुर्थी – 04:39 ए एम, जुलाई 25 तक
नक्षत्र: शतभिषा – 06:14 पी एम तक
योग: सौभाग्य – 11:11 ए एम तक
करण: विष्टि – 07:30 ए एम तक
द्वितीय करण: बव – 06:04 पी एम तक
क्षय करण: बालव – 04:39 ए एम, जुलाई 25 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: बुधवार
अमान्त महीना: आषाढ़
पूर्णिमान्त महीना: श्रावण
चन्द्र राशि: कुम्भ
सूर्य राशि: कर्क
आज का विचार
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी किसी को बाधा नहीं पहुंचाता और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।
प्रार्थना से भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न
द: स्वप्नदु: शकुन दुर्गतिदौर्मनस्य, दुर्भिक्षदुर्व्यसन दुस्सहदुर्यशांसि।उत्पाततापविषभीतिमसद्रहार्ति, व्याधीश्चनाशयतुमे जगतातमीशः।।
उक्त शिव स्तुति का अर्थ है कि संपूर्ण जगत के स्वामी भगवान शिव मेरे सभी बुरे सपनों, अपशकुन, दुर्गति, मन की बुरी भावनाएं, भूखमरी, बुरी लत, भय, चिंता और संताप, अशांति और उत्पात, ग्रह दोष और सारी बीमारियों से रक्षा करे, धार्मिक मान्यता है कि शिव, अपने भक्त के इन सभी सांसारिक दु:खों का नाश और सुख की कामनाओं को पूरा करते हैं।
प्रार्थना से भोलेनाथ जल्दी से अपने भक्त की पुकार सुन लेते है, भोलेनाथ की शक्तियां जितनी अनंत, अपार व विराट हैं, उतना ही सरल है उनका स्वरूप व स्वभाव, इसी वजह से भोलेनाथ भक्तों के मन में समाया है। शिव उपासना के आसान उपायों से भी मिलने वाली शिव कृपा का विश्वास ही हर भक्त के लिए सुखों का भंडार खोल देता है, शास्त्रों के अनुसार सांसारिक जीवन से जुड़ी ऎसी कोई इच्छा नहीं जो शिव उपासना से पूरी न हो, शास्त्रों में बताई शिव पूजा से जुड़ी बातें उजागर करती हैं कि शिव भक्ति में मात्र शिव नाम स्मरण ही सारे सांसारिक सुखों को देने वाला है।