आज का पंचांग : दीपोत्सव की मंगल बधाई

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली है शास्त्रानुसार दीपावली और लक्ष्मी पूजन कल किया जायेगा।

आज का पंचांग

सूर्योदय: 06:32 ए एम
सूर्यास्त: 05:36 पी एम
तिथि: चतुर्दशी – 03:52 पी एम तक
नक्षत्र: चित्रा – 12:45 ए एम, नवम्बर 01 तक
योग: विष्कम्भ – 09:51 ए एम तक
करण: शकुनि – 03:52 पी एम तक
द्वितीय करण: चतुष्पाद – 05:06 ए एम, नवम्बर 01 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: गुरुवार
अमान्त महीना: आश्विन
पूर्णिमान्त महीना: कार्तिक
चन्द्र राशि: कन्या – 11:15 ए एम तक
सूर्य राशि: तुला

आज का विचार

गलत व्यक्तियों का चयन हमारे जीवन को प्रभावित करे या न करे। परंतु, एक सही व्यक्ति की उपेक्षा हमें जीवन भर पछताने पर मजबूर कर सकती है

Uttarakhand

 आज का भगवद् चिन्तन

दीपोत्सव की मंगल बधाई

जीवन के अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान रूपी दीपक जलाना ही एकमात्र उपाय है। अज्ञान एवं असत्य की कालिमा के विनाश के लिए ज्ञान एवं सत्य रूपी दीपक के प्रकाश से जीवन को प्रकाशित करने का पावन पर्व ही दीपावली है। काम-क्रोध-लोभ और मोह जैसी घनघोर अमावस में ज्ञान रुपी दीप प्रज्वलित कर भीतर के तम का नाश करना ही इस पर्व का मुख्य उद्देश्य है।

Uttarakhand

जहाँ प्रेम रूपी दीये जले हों, प्रभु श्रीराम उसी हृदय रुपी अयोध्या में विराजते हैं। हृदय सिंहासन पर श्रीराम के विराजमान होने पर मनुष्य के भीतर स्वतः ही सत्य, प्रेम एवं करुणा का प्रकाश फैलने लगता है। इस दीपावली पर मिठाई ही नहीं, प्रेम भी बाँटें, पटाखे ही नहीं, दुर्गुणों को भी जलायें और केवल घर को ही नहीं, सुविचारों से हृदय को भी सजायें। हमारे जीवन में धर्म रुपी नारायण होंगे तो सुख-समृद्धि रूपी माँ लक्ष्मी का स्वतः आगमन हो जायेगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *