आज का पंचांग: स्वरूप को पहचानें

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज आश्विन माह और सप्तमी तिथि का श्राद्ध है।

आज का पंचांग

मंगलवार, सितम्बर 24, 2024
सूर्योदय: 06:11 ए एम
सूर्यास्त: 06:15 पी एम
तिथि: सप्तमी – 12:38 पी एम तक
नक्षत्र: मॄगशिरा – 09:54 पी एम तक
योग: व्यतीपात – 01:27 ए एम, सितम्बर 25 तक
करण: बव – 12:38 पी एम तक
द्वितीय करण: बालव – 12:19 ए एम, सितम्बर 25 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: मंगलवार
अमान्त महीना: भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना: आश्विन
चन्द्र राशि: वृषभ – 09:55 ए एम तक
सूर्य राशि: कन्या

आज का विचार

जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है। क्योकि, इंसान दूसरो को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।

 आज का भगवद् चिन्तन

 स्वरूप को पहचानें

जिस प्रकार शीतलता जल का मूल स्वभाव है,उसी प्रकार शांती हमारा भी निज स्वरूप है। इंद्रियों की उच्छृंखलता के कारण ही हम अशांत बने रहते हैं। कपडों में चमक साबुन से नहीं आती, साबुन तो केवल उन पर लगी गंदगी को साफ करता है। ऐसे ही शांति भी कहीं बाहर से नहीं मिलेगी,वह तो प्राप्त ही है बस हम ही अपने स्वरुप को विस्मृत किये हैं।

औषधि केवल रोग निवृत्ति के लिए होती है, स्वास्थ्य के लिए नहीं, स्वास्थ्य तो उपलब्ध है। जिस प्रकार सड़क पर चलते समय हमें स्वयं वाहनों से अपना बचाव करना पड़ता है, उसी प्रकार कलह, क्लेश और क्रोध की स्थितियों से भी विवेकपूर्वक अपना बचाव करना होगा। एक कुशल नाविक की भाँति तेज धार में समझदारी पूर्वक जीवन रुपी नाव को शांति और आनंद के किनारे पर पहुँचाने के लिए प्रतिदिन प्रयत्नशील बने रहो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *