आज का पंचांग: मित्र की पहचान

पंडित उदय शंकर भट्ट

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

आज का विचार

हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती। उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है.!

आज का भगवद् चिन्तन

मित्र की पहचान

महापुरुषों के वचन हैं, कि विरोध करने वाला आपका शत्रु नहीं अपितु गलत कार्यों में आपका विरोध ना करने वाला आपका शत्रु है। जो गलत कार्यों में आपका साथ दे वो आपका शत्रु अवश्य है। सच्चा हितैषी तो वही है, जो गलत को गलत कहने का सामर्थ्य रखे एवं अप्रिय कर्म अथवा कुकर्म से सदैव आपको बचाने का भी प्रयास करता रहे।

परिणाम को जानते हुए भी विदुर जी ने दुर्योधन के तो विभीषण जी ने रावण के गलत कर्मों का कभी समर्थन नहीं किया अपितु उन्हें सदैव श्रेष्ठ एवं सत्य की राह का उपदेश ही करते रहे। दुर्योधन ने चाचा विदुर की बात मान ली होती तो महाभारत ना होता और रावण ने भाई विभीषण की बात मान ली होती तो लंका का सर्वनाश ना होता। नश्वर पथ से रोकना और ईश्वर से जोड़ना ही सच्चे मित्र का लक्षण है।

सूर्योदय और चंद्रोदय

सूर्योदय05:54 पूर्वाह्न
सूर्यास्त06:13 अपराह्न
चंद्रोदय05:36 पूर्वाह्न, 29 मार्च
चंद्रास्त05:09 अपराह्न

कैलेंडर

तिथिचतुर्दशी सायं 07:55 बजे तक
नक्षत्रपूर्वा भाद्रपद रात्रि 10:09 बजे तक
नया साल
उत्तरा भाद्रपद
योगशुभा 05:57 AM तक
करणविष्टि 09:32 AM तक
शुक्ल 02:07 AM, मार्च 29 तक
शकुनि 07:55 PM तक
ब्रह्मा
चतुष्पद
काम करने के दिनशुक्रवार
पक्षकृष्ण पक्ष

चन्द्र मास, संवत और बृहस्पति संवत्सर

विक्रम संवत2081 पिंगला
संवत्सरपिंगला 02:14 PM, अप्रैल 29, 2024 तक
शक संवत1946 क्रोध
कलायुक्त
गुजराती संवत2081 नाला
चन्द्रमासाचैत्र – पूर्णिमांत
दायाँ/गेट15
फाल्गुन – अमंता

राशि और नक्षत्र

राशिकुंभ 04:48 PM तक
नक्षत्र पदपूर्वा भाद्रपद प्रातः 06:00 बजे तक
मीना
पूर्वा भाद्रपद 11:24 AM तक
सूर्य राशिमीना
पूर्वा भाद्रपद 04:48 PM तक
सूर्य नक्षत्रउत्तरा भाद्रपद
सूर्य पदउत्तरा भाद्रपद
पूर्वा भाद्रपद रात्रि 10:09 बजे तक
उत्तरा भाद्रपद 03:30 AM, मार्च 29 तक
उत्तरा भाद्रपद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *