चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत

हिमशिखर खबर: 

Uttarakhand

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।

चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर प्रातः लगभग 06:00 बजे एक बुलेरो वाहन संख्या UK-0567 स्थान कसलाना के पास दुर्घटना ग्रस्त हो था।, जिसमें रघुवीर सिंह पुत्र ज्वार सिंह, उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। SDRF टीम/ग्रामीण/PWD बड़कोट कर्मचारी द्वारा शव को खाई से सड़क पर लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *