नई टिहरी
विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए जिले में तैयारी जारी है। इसके तहत जिले में तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हो गया। इसके लिए नगर पालिका परिषद हॉल में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में प्रथम दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। बताया गया कि निर्वाचन के सफल संपादन हेतु प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिको को कोविड से बचने व दुरुस्त रखने के लिए के लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसकी गुणवत्ता खाध अभिहित अधिकारी महिमानंद जोशी द्वारा निरंतर जांची व परखी जा रही है।
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 24 जनवरी कुल 6 दिनों तक चलेगा जिसमे 1430 पीठासीन व 1430 मतदान अधिकारी प्रथम कुल 2860 अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कोविड को ध्यान में रखते हुए दो पालियों में कराया जा रहा है। कहा कि एक पाली में 240 अधिकारियों को शामिल किया गया है।