नई टिहरी
पंचायती राज विभाग की ओर से न्याय पंचायत रामगांव में दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने ग्राम पंचायत सदस्योें (वार्ड सदस्यों) को आपदा प्रबंधन, स्वामित्व योजना सहित कई जानकारियां दी गयी।
लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान से विकास खण्ड थौलधार के न्याय पंचायत रामगांव में 21ग्राम पंचायतों के लगभग सौ से अधिक वार्ड सदस्यों को प्रसिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर नवीन बहुगुणा ने आपदा प्रबंधन एवं पंचायती राज संस्थाएं तरह से कार्य करती हैं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर उमेश बहुगुणा के द्वारा ग्राम पंचायत समितियां किस तरह से गांव में कार्य करती हैं, स्वामित्व योजना के तहत कैसे अपनी सम्पत्ति को अपने कानूनी रूप दे सकते है के बारे में विस्तृत ढंग से समझाया , मास्टर ट्रेनर सुभाष ममगाईं के द्वारा महिला विकास एवं पंचायतें, ग्राम पंचायतों के अधिकार तथा सुशील कुमार के द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य बदलाव की भूमिका में, ई पंचायत एप्लीकेश के उपयोग और इसकी महत्ता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती रामेश्वरी नेगी और विभिन्न गांवों के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।