उत्तरकाशी
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। 26 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है। 4 घायलों को हायर सेंटर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून रैफर किया गया। मृतकों के शव को जौलीग्रांट हॉस्पिटल देहरादून के लिए भेज दिया गया है।
बस हादसे में जिन तीर्थयात्रियों की रविवार को मौत हुई है, वह सभी 20 मई को धूमधाम से तीर्थयात्रा के लिए निकले थे। 5 जून को ही उनकी उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी। पहले ही दिन यमुनोत्री जाने के दौरान उनकी बस गहरी खाई में गिर गई। आइए आपको कुछ तस्वीरों से दिखाते है हादसे की कहानी।
उत्तरकाशी जिले के डामटा में इस खाई में गिरी बस। ये खाई करीब 400 फीट गहरी बताई जा रही है।
हादसे के बाद इधर-उधर श्रद्धालुओं की लाशें बिखरी पड़ी थी। सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे।
रस्सी बांध कर गहरी खाई में उतरते NDRF रेस्क्यू टीम के जवान।
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।