दर्दनाक बस हादसा: तस्वीरों में देखें उत्तरकाशी में दिल दहला देने वाले हादसे का मंजर

उत्तरकाशी

Uttarakhand

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। 26 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है। 4 घायलों को हायर सेंटर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून रैफर किया गया। मृतकों के शव को  जौलीग्रांट हॉस्पिटल देहरादून के लिए भेज दिया गया है।

बस हादसे में जिन तीर्थयात्रियों की रविवार को मौत हुई है, वह सभी 20 मई को धूमधाम से तीर्थयात्रा के लिए निकले थे। 5 जून को ही उनकी उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी। पहले ही दिन यमुनोत्री जाने के दौरान उनकी बस गहरी खाई में गिर गई। आइए आपको कुछ तस्वीरों से दिखाते है हादसे की कहानी।

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के डामटा में इस खाई में गिरी बस। ये खाई करीब 400 फीट गहरी बताई जा रही है।
उत्तरकाशी जिले के डामटा में इस खाई में गिरी बस। ये खाई करीब 400 फीट गहरी बताई जा रही है।
जिस बस का एक्सीडेंट हुआ वह हल्द्वानी की चौहान ट्रैवल्स की है। बस के ड्राइवर समेत चार लोग हादसे में घायल हैं।
हादसे के बाद इधर-उधर श्रद्धालुओं की लाशें बिखरी पड़ी थी। सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे।
हादसे के बाद इधर-उधर श्रद्धालुओं की लाशें बिखरी पड़ी थी। सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे।
NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड सीएम आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं।
रस्सी बांध कर गहरी खाई में उतरते NDRF रेस्क्यू टीम के जवान।
रस्सी बांध कर गहरी खाई में उतरते NDRF रेस्क्यू टीम के जवान।
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *