चंबा में टैक्सी स्टैंड पार्किंग के भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट शुरू

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा: चंबा नगर के थाना के निकट नई टिहरी रोड़ स्थित टैक्सी स्टैंड पार्किंग के भूस्खलन जोन का वैज्ञानिक ढंग से उपचार कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए कार्यदाई संस्था ने पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

मंगलवार को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच 707ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर भूमि पूजन कर भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट कार्यों को शुरू करवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षात्मक कार्य किए जायेंगे। टीएचडीसी द्वारा योजना की लागत लगभग 01 करोड़ पांच लाख का प्लान बनाकर उपलब्ध कराया गया है। आवश्यकता पड़ने पर आपदा, खनन न्यास आदि मदों से भी कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। टीएचडीसी द्वारा दो माह के अंदर कार्य पूर्ण किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को आसपास के घरों की सुरक्षा को देखते हुए कार्य करने तथा पुलिस विभाग को इस दौरान यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए रखने को कहा गया।

Uttarakhand

अवगत है कि गत वर्ष 21 अगस्त, 2023 को एनएच 707ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के ऊपर टैक्सी स्टैंड पर भारी भूस्खलन में पांच लोगों की मलबे में दबने के साथ ही परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ था। जिलाधिकारी ने भारी भूस्खलन के चलते संवेदनशील हुए क्षेत्र के ट्रीटमेंट हेतु टीएचडीसी को डिटेल प्लान बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया। टीएचडीसी द्वारा लगभग 01 करोड़ पांच लाख का प्लान बनाकर उपलब्ध कराकर काम शुरू कर दिया है। इसमें टीएचडीसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

Uttarakhand

इस मौके पर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, एएसपी जे.आर. जोशी, जीएम टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, तहसीलदार सहदाब सहित अन्य संबंधित अधिकारी/जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *