शहीद  की दूसरी पुण्यतिथि पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी विधायक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उत्तराखंड के लाल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Uttarakhand

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान विधायक जोशी ने कहा कि शहीद का सम्मान करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

शहादत के बाद हम सिर्फ उनकी पुण्यतिथि एवं जयंती पर उन्हें सम्मान देते हैं। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

16 फरवरी 2019 को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुए आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे। आतंकियों के एलओसी पार करने की सूचना पर मेजर ने अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ इलाके में सर्च आपरेशन चलाया था।

मेजर चित्रेश इंजीनियरिंग कोर में तैनात थे। उन्हें आईईडी को डिफ्यूज करने में महारत हासिल थी। लेकिन इसी बीच आईईडी ब्लास्ट होने से वे शहीद हो गए।

Uttarakhand

मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के पिपली गांव के रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट का परिवार देहरादून की ओल्ड नेहरू कॉलोनी में रहता है।

उनके पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से इंस्पेक्टर पद से रिटायर हैं। सरहद पर शहादत के दौरान मेजर चित्रेश की उम्र सिर्फ 28 साल थी। भारतीय सैन्य अकादमी से प्रशिक्षण पूरा कर वे वर्ष 2010 में पासआउट हुए थे।

Uttarakhand

वहीं, इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को मरणोपरांत सेना मेडल प्रदान किया गया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *