आज रात से बदल सकता है ट्विटर का मालिक: एलन मस्क के ऑफर को स्वीकार कर सकता है बोर्ड

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

टेस्ला CEO एलन मस्क आज रात से ट्विटर के नए मालिक बन सकते हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया साइट को खरीदने के लिए जो डील पेश की थी, उस पर ट्विटर फिर से विचार कर रहा है।

वहीं, ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अपना मालिकाना हक एलन मस्क को दे सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्रांजैक्शन की शर्तों को तय करने पर काम कर रही है और अगर बातचीत उम्मीद के मुताबिक हो जाती है, तो सोमवार देर रात को किसी भी वक्त डील फाइनल हो सकती है। मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, ट्विटर इस ऑफर को स्वीकार करने के करीब है। सूत्रों के अनुसार, शेयरधारकों को लेनदेन की सिफारिश करने की बोर्ड की बैठक के बाद ट्विटर सोमवार देर रात इस 43 अरब डॉलर की डील की घोषणा कर सकता है। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि यह भी सभव है कि डील अंतिम क्षणों तक कैंसिल हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *