24 घंटे के अंदर चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: थाना मुनिकी रेती पुुुुुुलिस ने लोहे की प्लेट्स चोरी मामले का 24 घंटे के अंंदर खुलासा कर दिया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के माल की बरामदगी की गई।

पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को थाना मुनिकी रेती पर राजेंद्र प्रसाद कंडवाल निवासी ढालवाला थाना मुनि की रेती ने सूचना दी कि गत दो सितंबर को सायं 7:00 बजे लगभग उनकी वर्कशॉप से लोहे का सामान व लोहे की प्लेट्स आदि चोरी की गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं:-77/2023 धारा 380 भा0द0वि0 तत्काल पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला, थाना मुनिकीरेती टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।

घटना के अनवारण किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज/ सर्विलांस और लाभप्रद सूचना एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.09.2023 को रात्रि में विवेचक द्वारा हमराह पुलिस गणों के अभि0 गोपाल पुत्र वीरेंद्र निवासी- वीरभद्र रोड ऋषिकेश 52 वर्ष व अमजद पुत्र याकूब निवासी नन्हेड़ा थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उम्र 34 वर्ष को गंगा वाटिका ढालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए माल की बरामदगी की गई। अभि0 को समय से रिमांड हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।

नाम पता अभि0
1-गोपाल पुत्र वीरेंद्र निवासी- वीरभद्र रोड ऋषिकेश उम्र 52 वर्ष
2-अमजद पुत्र याकूब निवासी नन्हेड़ा थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उम्र 34 वर्ष

बरामदगी का विवरण
लोहे की 35 प्लेटे- कीमत करीब 100000/₹

पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक रितेश साह थाना मुनि की रेती
2. व0उ0नि0 योगेश चंद्र पाण्डेय थाना मुनि की रेती
3. उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
4. हे0का0 138 विपिन सैनी थाना मुनिकीरेती टि0ग0।
5. हो0गा0 दयानंद जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *