नई टिहरी। सनातन धर्म संरक्षण के लिए लाडेसर आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले दिन 17 नवंबर को सनातन धर्म रैली और रामायण का पाठ किया जाएगा। वहीं, 18 नवंबर को सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
लाडेसर आश्रम बादशाहीथौल की दादी मंजू शेखावत ने बताया कि सनातन धर्म संस्कृति एवं ज्योतिष सम्मेलन के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही है। बताया कि 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से सनातन धर्म रैली और रामायण का पाठ किया जाएगा। इसके बाद 18 नवंबर को दोपहर 1 बजे से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए आश्रम में तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया कि विश्व विख्यात ज्योतिषी मनोज कुमार गुप्ता के स्वागत में सनातन धर्म की रैली का आयोजन 17 नवंबर प्रातः 10 बजे किया जाएगा।