लाडेसर आश्रम में दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन शुरू

विज्ञापन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। ज्योतिष, विज्ञान और आध्यात्मिकता का समन्वय है। एक प्रकार से यह जीवन की शैली है। ज्योतिषाचार्य मनोज गुप्ता ने यह बातें लाडेसर आश्रम में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में कही।

शुक्रवार को सनातन धर्म के प्रति जागरूकता के लिए लाडेसर आश्रम की ओर से बादशाहीथौल में जागृति रैली निकालने के बाद दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन शुरू हुआ। राजस्थान जयपुर से आए ज्योतिषाचार्य मनोज गुप्ता का बैंड बाजों से जोरदार स्वागत किया गया। ज्योतिषाचार्य मनोज गुप्ता ने कहा कि उर्जा चक्र, सृष्टि सृजन, ग्रह-नक्षत्र समेत तमाम घटनाएं ज्योतिषीय गणित पर आधारित एक पूर्ण विज्ञान है। कहा कि ज्योतिष पूर्णतया गणित पर आधारित एवं सटीक आंकलन वाला पौराणिक काल से चला आ रहा एक ज्ञान है।

लाडेसर आश्रम की संचालिका मंजू शेखावत ने ज्योतिष को ऐसी विद्या बताया, जो लोगों को कर्म करने लिए प्रेरित करती है। कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हम समाज को संदेश देना चाहते हैं कि ज्योतिष एक विज्ञान है। आधुनिक युग में भी ज्योतिष विज्ञान प्रासंगिक है। पुराने जमाने में ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से खगोलीय घटनाओं की भविष्यवाणियां भी की जा जाती रही हैं। सनातन धर्म में ज्योतिष विद्या का खास महत्व है। इस दौरान भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *