चंबा में 10 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: लोकसभा चुनाव को लेकर मुस्तैदी बरत रही चंबा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। चंबा पुलिस ने नागणी के पास चैकिंग में स्मैक की तस्करी करते हुए दो नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।  एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में पुलिस द्वारा जगह जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गत 23 मार्च की सांय को भी चंबा पुलिस द्वारा नागणी के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की देहरादून से नई टिहरी मो.सा. सवार दो व्यक्ति स्मैक लेकर आ रहे है जिस पर पुलिस चेकिंग के दौरान पल्सर मो.सा. संख्या यूके 04वाई 4445 को रोककर तलाशी में दो व्यक्तियों प्रदीप तोपवाल नई टिहरी थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल से 6.60 ग्राम अवैध स्मैक व अजय उर्फ राहुल थाना घनसाली हाल ग्राम पैनुला थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल से 4.40 ग्राम अवैध स्मैक कुल दोनो से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने पूछताछ में स्मैक पीने के आदी होने की बात बताई। आरोपी स्मैक कल सांय देहरादून से लेकर आ रहे थे, जिसमें कुछ माल स्मैक टिहरी में बेचने ला रहे थे व कुछ खुद पीने के लिए रखने वाले थे। पुलिस ने बताया कि दोनों स्मैक देहरादून किससे लेकर आ रहे थे और टिहरी में किसको बेचने जा रहे थे, उसकी जांच अलग से की जायेगी एवम दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है। बरामद अवैध स्मैक की बाजार में कीमत करीब 3,00,000 रुपए है। दोनो अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नकद 2500 रुपये से पुरुषकृत करने की घोषणा की गई है।

Uttarakhand

नाम पता अभियुक्त
1.प्रदीप तोपवाल उम्र 28 वर्ष नई टिहरी थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल
2 अजय उर्फ राहुल 26 वर्ष थाना घनसाली हाल ग्राम पैनुला थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल

बरामद माल
1. दोनों से कुल बरामद माल 10ग्राम स्मैक
2. मो. सा. पल्सर UK 04Y 4445

Uttarakhand

पुलिस टीम
1. एल.एस. बुटोला थानाध्यक्ष चंबा
2. उ.नि. अरविंद रतूड़ी
3. उ.नि. नवीन नौटियाल
4. हे.का. मदन
5. हे.का. राजेश
6. हे.का. अनिल

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *