उद्धव ने CM की कुर्सी छोड़ी, इस्तीफा देने खुद गाड़ी ड्राइव कर गवर्नर हाउस पहुंचे, आज होगी बीजेपी की बैठक

मुंबई।

Uttarakhand

महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में होने वाली फ्लोर टेस्ट पर कोई रोक लगाने से मना कर दिया था।

बुधवार रात करीब सवा 11 बजे उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने खुद ही ड्राइव कर राजभवन के लिए निकले थे। उनके साथ कार में दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी थे। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य के साथ एक मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे अपने आवास मातोश्री पहुंचे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपते उद्धव ठाकरे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपते उद्धव ठाकरे।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य के साथ एक मंदिर में जाकर पूजा की।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य के साथ एक मंदिर में जाकर पूजा की।

इधर, बागी विधायक भी देर शाम गोवा पहुंच गए। इसके बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की।

भाजपा खेमे में जश्न का माहौल
इधर, उद्धव के इस्तीफे के ऐलान के बाद भाजपा विधायकों में जश्न का माहौल है। ताज होटल में भाजपा विधायकों की बैठक में ‘वंदे मातरम’ के नारे लगे और कई विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाई।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *