नई टिहरी।
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान की गति भी रफ्तार पकड़ने लगी है। इस दौरान चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों की दिनानुदिन दिल की धड़कनें भी तेज होने लगी हैं। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा कहीं चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रूप में अपनाया जा रहा है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के आम लोग बैठकर विभिन्न प्रत्याशियों के जीत-हार का आकलन करते हुए अपना ओपिनियन पोल भी बना रहे हैं।
चुनावी समर में उतरे अधिकांश प्रत्याशी अपने आपको मददगार बताते हुए मतदाताओं के सुख-दुख में सहयोग करने का आश्वासन देकर गोलबंद कर रहे हैं। लेकिन मतदाता अभी तक चुप्पी साध रखी है, जो सभी प्रत्याशियों के लिए बेचैनी का सबब बना हुआ है।
वहीं, आज शनिवार को उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी ने प्रचार को गति देते हुए कई गाँवों का भ्रमण किया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और टिहरी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी दिनेश धनै ने ग्राम तुंगोली, फैगूल, कोठी मल्ली, छाती, और नकोट बाजार में जन संपर्क किया। इस दौरान ग्राम सभा छाती प्रधान विनोद दास और महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा चौहान ने कई ग्राम वासियों के साथ उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत ने कहा, ‘‘जहां भी हम जा रहे हैंं, लोग स्वागत कर रहे हैं और अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों के समर्थन को देखते हुए हम आश्वस्त हैं कि हमें विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल होगी।’’ इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी आदि थे।