यूक्रेन-रूस संकट: 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, डॉ. एस जयशंकर ने दी जानकारी

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। विमान में बैठकर छात्र काफी खुश नजर आए। यूक्रेन से भारत लाए जा रहे इंडियंस की जानकारी केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दी।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।

Uttarakhand

Uttarakhand

इधर, पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मल्लिक ने कहा कि दूतावास ने तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन से बाहर निकलने में सहायता करेंगी। सभी फंसे हुए भारतीयों को पोलैंड ले जाया जाएगा, वहां से उन्हें भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

एअर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते भारतीय छात्र।
एअर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते भारतीय छात्र।
हाथ में तिरंगा थामे ये भारतीय छात्र काफी तनावमुक्त नजर आ रहे थे।
हाथ में तिरंगा थामे ये भारतीय छात्र काफी तनावमुक्त नजर आ रहे थे।
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *