जन नियोजन अभियान के बैनर तले सनातन धर्म की दोपहर 1 बजे जगेगी अलख

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

अब सनातन धर्म के गूढ रहस्यों से आमजन रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए दोपहर 1 बजे आन लाईन माध्यम से सनातन धर्म पर चर्चा की जाएगी। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर यूरोप से पूर्व सचिव भाई कमलानंद, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डा. मनोज कुमार गुप्ता, लाडेसर आश्रम संचालिका मंजू शेखावत की संयुक्त आन लाइन बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला निर्णय लिया गया कि सनातन की अलख जगाने के लिए सप्ताह में पांच दिन दोपहर 1 बजे आन लाईन वेबिनार किया जाएगा। इसके साथ ही इस वेबिनार में सम्मिलित होने वाले लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यूरोप की यात्रा कर रहे पूर्व सचिव भाई कमलानंद ने कहा कि सनातन के पद चिन्हों पर चलकर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। कहा कि सनातन के कार्य को गति देने के लिए जन नियोजन अभियान बनाया गया है। उसके क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान यह रहेगा-

👉 मास अवेकनिंग एंड ब्लाक एडॉप्शन कार्यक्रम के जरिए गांव-गांव में खुशहाली लाई जा सकती है।

👉 उत्तराखण्ड में पलायन के गांवाें को बद्री गाय के गांव बनाकर सहकारिता के माध्यम से लघु और मध्यम उद्योग को वन विभाग के साथ मिलकर ग्राम स्वराज, निवेश, रोजगार, जैविक विकास को बढ़ा सकते हैं।

👉 प्राणीमात्र के भीतर वसुधैव कुटुंबकम, अप्प दीपो भव, अहं ब्रह्मास्मि की भावना जगाने के लिए काम करना होगा।

👉 राज्यवार, मंडलवार, जिले वार, ब्लाक वार, ग्राम सभा में ग्रामोद्योग और खाली पड़े संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए। इसके लिए अ-सरकारी असरकारी स्वाभिमानी सेवा अभियान का सहयोग लिया जा सकता है।

👉 संतों से समृद्धि, गायों से वृद्धि, चलो गांव की ओर, शुभ लाभी स्वार्थी बनो, जड़ से जुड़कर पर्यावरणीय पूरक धंधों को ब्लाक और गांव-वार्ड में बढ़ाया जाए।

👉 अपना जीवन, अपनी क्षमताएं, अपनी जिम्मेदारिया, अपना स्वभाव, अपनी महत्वकाक्षा, अपने हालात को देखकर अप्प दीपो भव बनने का माहौल देना पड़ेगा।

👉 रासायनिक दवाओं से हटकर उत्तम खेती के लिए देशी गाये, देशी बीज एवं स्थानीय संसाधन अनिवार्य है।

👉 स्वास्थ्य, शस्त्र-शास्त्र एवं आनंद के लिए नई नीतियां बनानी पड़ेगी, जो सबको जड़ से जोडे।

👉 जामवंत मिशन से दमदारो, असरदारों, जानदारों, शामदारों को जड़ से जुड़कर उंगलियों की मुट्ठी बनाने के लिए सतत, संतुलित, समग्र विकास के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।

👉 पर्यावरण की चुनौति को देखते हुए जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। अहिंसा, शाकाहार, करुणा को जीवन में महत्व देना होगा।

👉 ग्राम सभा वार्ड को पेड, पानी, गोबर, रास्ते, श्रमदान, खेती, के माध्यम से सशक्त बनाया जाए।

ज्योतिषाचार्य डा  मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सनातन हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला है। सनातन हर जगह है, लेकिन अज्ञानता के कारण हमारे अंत: चक्षु इसको देखने में असमर्थ है। ऐसे में सनातन के संरक्षण-सवर्द्धन में यह वेबिनार मील का पत्थर साबित होगा। लाडेसर आश्रम संचालिका मंजू शेखावत ने कहा कि इस कलिकाल में सनातन के प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *