केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह पहुंचे टिहरी, बोले- पूरे देश में चौबीस घंटे मिल रही बिजली

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चौबीस घंटे (24 Hours Electricity In India) बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। आरके सिंह ने कहा कि 2015 तक बिजली पर्याप्त नही थी और बिजली 12 घण्टे सप्लाई की जाती थी, वहीं आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्त क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे देश की आर्थिकी बढ रही है। कहा कि बिजली क्षेत्र में कई अमूल्य परिवर्तन किये गये हैं। और इसको मजबूत रखने के प्रयास जारी हैं।

टिहरी बांध की विशालकाय झील में बुधवार से तीन दिवसीय वाटर स्पोटर्स का रोमांच शुरू होगा। केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे कोटी कालोनी में टिहरी वाटर स्पोटर्स का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मंगलवार शाम को कैबिनेट मंत्री (बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा) भारत सरकार आर.के. सिंह भागीरथीपुरम हेलीपैड पहुंचे। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ टिहरी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमडी टीएचडीसी आर.के. विश्नोई ने मंत्री का बुके देकर स्वागत किया गया। मंत्री ने व्यू पॉइंट से झील का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा गॉर्ड ऑफ ओनर की सलामी ली। तत्पश्चात टीएचडीसी टिहरी में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Uttarakhand

बताते चलें कि टिहरी वाटर स्पोटर्स कप को यादगार बनाने के लिए टीएचडीसी इंडिया ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रतियोगिता में देशभर के 21 राज्यों के करीब 300 खिलाड़ी विभिन्न वाटर स्पोटर्स गतिविधियों में करतब दिखाएंगे।

Uttarakhand

कोटी कालोनी में टीएचडीसी की पहल पर पहली बार वाटर स्पोटर्स कप का आयोजन किया जा रहा है। कयाकिंग एंड कैनोइंग ऐसासिएशन आफ उत्तराखण्ड, इंडियन आलंपिक ऐसोसिएशन और उत्तराखण्ड ओलंपिक ऐसासिएशन के सहयोग और भारती तिब्बत सीमा पुलिस बल के तकनीक सहयोग से कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप टिहरी वाटर स्पोर्टस कप का आयोजन किया जा रहा है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *