केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देहरादून में उत्तराखंड सरकार की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले शाह ने राज्य की बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया।
देहरादून
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को लान्च किया। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है।
देहरादून में उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा शुरू की जा रही 'घस्यारी कल्याण योजना' के शुभारम्भ पर मेरा संबोधन। https://t.co/Y60PTuHF6F
— Amit Shah (@AmitShah) October 30, 2021
मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ
गृह मंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ’ है। उत्तराखंड में लगभ 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है। सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है।
नई योजना से होगा ये लाभ
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत 30 फीसदी सब्सिडी पर किसानों को पशु आहार दिया जाएगा। इस प्रकार के वैज्ञानिक तरीके के चारे से पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ पशुओं की दूध देनी की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।